इंदौर में टी-20 / हरभजन और पठान ने आंखों पर पट्‌टी बांधकर पहचान लिए मालवा के दाल-बाफले

इंदौर में टी-20 / हरभजन और पठान ने आंखों पर पट्‌टी बांधकर पहचान लिए मालवा के दाल-बाफले



भारत-श्रीलंका टी-20 मैच के लिए इंदौर आए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कॉमेंटेटर इरफान पठान, हरभजन सिंह और जतिन सप्रू ने मंगलवार को शहर के एक होटल में चार घंटे बिताए। यहां मालवी व्यंजनों से भरी थाल में भज्जी और पठान ने आंखों पर पट्टी बांधकर खाना टेस्ट किया और फिर बताया कि यह स्वाद किस खाने का है। इसमें दाल-बाफले, चूरमा से लेकर करीब 15 तरह के व्यंजन थे।